लखीमपुरखीरी, जून 4 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव बौआ निवासी युवक अपने साथी के साथ मित्र की गाड़ी की सर्विस खुटार कराकर वापस आते समय हाईवे पर बने ओवर ब्रिज के पुल के पिलर से टकराने से चालक की मौत हो गई और सवार घायल हो गया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस से गांव में शव आने पर चीख पुकार मच गई, जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गांव बौआ निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार अपने साथी बिचपुरी निवासी राहुल के साथ कार सर्विस कराने के लिए खुटार गए थे। सर्विस कराकर दोनों वापस जा रहे थे तभी गाड़ी पुवायां रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई, जिससे दोनों गाड़ी के अंदर फस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही समाजसेवी अवनीश मिश्र मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपने साथियो की मदद से गाड़ी में फंसे...