प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा जमेठी गांव निवासी राम दुलारे ने पुलिस को तहरीर दी। 30 अगस्त को वह अपनी जमीन पर चारदीवारी बनवाने को पिलर का निर्माण करा रहा था। तभी गांव के कुछ लोग पहुंचे पिलर निर्माण में बाधा डालने लगे। विरोध करने पर गालियां देते हुए सरिया से मारा पीटा, पिलर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते चले गए। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...