कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अधूरा है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है, जबकि बजट पूरा जारी हो चुका है। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने कार्यदायी संस्था से नाराजगी जाहिर की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्य पूर्ण न कराया गया तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी का कार्यालय अभी विकास भवन की दूसरी मंजिल से संचालित है। जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था यूपी राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संष्घ निर्माण प्रखंड प्रयागराज को 75 लाख रुपये का बजट जारी किया जा चुका है। पूरा बजट मिलने के बाद अभी तक ठेकेदार ने पिलर बनाकर उस पर छत डाली ह...