बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के भैंसहिया गांव में खेत में पिलर निर्माण को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि विपक्षियों बुधवार की शाम अपशब्द कहते हुए मां-बेटी को मारापीटा और बाल पकड़कर पटक दिया। पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलापु मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भैंसहिया निवासी रानी पत्नी जाकिर अली ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत बुधवार को जब वह अपने खेत में पिलर का निर्माण करा रही थी, तभी इस्तियाक, शहजाद, सुभान और गुलरेज आए और अपशब्द कहते हुए मारापीटा। बाल पकड़ कर पटक दिया। बीच-बचाव करने पहुंची रानी की मां खुशबुनिशा को भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच एसआई कामेश्वर मिश्रा को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...