प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊगांव निवासी कमलेश पाल, रामसिंह पाल तथा कमलेश कुमारी पत्नी राम नरेश पाल निवासी लौवा सुखदेवपुर शाहपुर ने कुंडा पुलिस को तहरीर दी। नगर पंचायत कुंडा के रजनपुर महुवातर स्थि प्लॉट का बैनामा लिया था। जिसमें आरसीसी पिलर ट्रेस्टिंग टैंक बनवाया गया था। 21 जून को महुवातर मोहल्ला निवासी युवक ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से 13 वर्ष पुराने पिलर को जेसीबी से गिरा दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने लालचंद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...