प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- लालगंज। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे फत्ते सिंह गांव निवासी रामलखन यादव पुत्र रामस्वरूप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि एक दिसंबर की शाम लगभग आठ बजे गांव के जयप्रकाश उर्फ पप्पू, मनोज यादव, अजय यादव पीड़ित के खेत में लगाए गए पिलर को जबरन तोड़ने लगे। पीड़ित के नाती लवकुश ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मारापीटा। बचाव में पहुंची पीड़ित की पत्नी रमापति के साथ भी मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने कहा कि जांच के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...