कौशाम्बी, जून 15 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम की रहने वाली सुमन देवी पत्नी राम मिलन ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को पड़ोसी पुनीत ने अपने पिता गनेशी, परिवार की पन्नो देवी व टीपू के साथ मिलकर उसके निर्माणाधीन मकान के पिलर की सरिया काट ली थी। आरोपियों ने ग्राइंडर मशीन से सरिया काटने के साथ पन्नी भी फाड़ दी थी। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी। मामले में एसपी से शिकायत के बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...