गोंडा, मई 1 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले एक जमीन पर पैमाइश करके लगाए गए पिलर को उखाड़ने के आरोप में अयोध्या स्टेट के पैरोकार नदीम की तहरीर पर पांच नामजद और दो अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक वह अयोध्या स्टेट द्वारा गोण्डा जिले में पैरोकार नियुक्त किया गया है। आरोप है ग्राम गिर्द में मोहल्ला इमामबाड़ा काशीराम कलोनी के पास भूमि है। जिसकी पैमाइश पूर्व में तहसीलदार की मौजूदगी में की गई जिसे आरोपियों ने पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया। उसके बाद शिकायत पर दोबारा राजस्व टीम वा पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश कराकर पत्थर गड़वा दिए। 29 अप्रैल को पीड़ित अपने सहयोगी रफीक वा अन्य लोगों के साथ जमीन पर गया था। आरोप है कि बगल के खातेदार महादेव प्रसाद, रिन्कू तिवारी, दुर्गेश तिवारी, अन्शुमान तिवारी, अंजन...