टिहरी, नवम्बर 11 -- भिलंगना ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण की वित्तीय स्वीकृत मिल गई है। जिससे आने वाले समय में इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी। अस्पताल के उच्चीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने 14.83 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। पीएचसी पिलखी की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने को लेकर बीते दो सप्ताह से स्थानीय लोगों का धरना चल रहा है। इस बीच सरकार ने विधायक शक्ति लाल शाह की मांग पर अस्पताल के उच्चीकरण की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि वर्तमान में पीएचसी पिलखी डिलीवरी सहित विभिन्न सेवाओं को देने के मामले में प्रदेश में अव्वल नंबर है। उन्होंने सितम्बर और अक्तूबर माह में दो प्रसूताओं की रेफर के बाद श्रीनगर अस्पताल में हुई मृत्यु पर शोक जतात...