पौड़ी, जून 22 -- हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत चयनित वॉलिंटियर फायर फाइटरो की हंस बन अग्नि प्रबंधन समिति व समिति सदस्यों द्वारा पिरूल की पत्तियां एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहा है। साथ ही जंगलों अतिरिक्त फ्यूल को भी कम किया जा रहा है। इससे वन अग्नि प्रबंधन व रोकथाम पर भी नियंत्रण के साथ ही ग्रामवासियों की आजीविका में भी सुधार हो रहा है। वर्तमान में जयहरीखाल ब्लाक के ग्राम पल्लीगंव, पालकोट, ओड़ल, खुडोली, कोटा मल्ला, काण्डई, चिनवारी, टासिला, पोखरी आदि ग्रामीण समिति सदस्यों द्वारा पिरूल एकत्रीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके तहत वर्तमान तक लगभग 40 टन पिरुल का एकत्रीकरण कर डंपिंग क्षेत्र कांडई और दर्था में भंडारण किया जा रहा है। क्षेत्र में महिलाओं द्वार...