पौड़ी, अप्रैल 29 -- जिलों में जंगलों की आग रोकने के लिए पिरुल (सूखी चीड़ की पत्तियों) एकत्रीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। कार्यालयों, बस्तियों और जंगलों में फैली इन सूखी पत्तियों को चिह्नित कर बड़े स्तर पर एकत्र किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि यह पहल न सिर्फ जंगलों को आग की चपेट में आने से बचाएगी, बल्कि वनों में रहने वाले असंख्य जीवों के जीवन को भी सुरक्षित रखेगी। इसके साथ ही लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि लोग एकत्रित पिरुल को इच्छुक फॉर्म या वन विभाग को 10 रुपए प्रति किलो की दर से बेच सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। रांसी स्टेडियम पौड़ी के पास जिलाधिकारी के नेतृत्व में अफसरों व कर्मचारियों ने लगभग 50 किलो पिरुल एकत्र किया। इससे पूर्व पौड़ी ब्लॉक के समीपवर्ती आबादी क्षेत्रों से ...