आगरा, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप, आगरा महानगर की ओर से मंगल गीतों के बीच पिया के नाम की मेंहदी से हाथ सजाए गए। संस्था की ओर से 12 अक्तूबर को आयोजित होने वाले दीपावली आनंद मेले के अंतर्गत प्रताप नगर बुर्जी वाला हनुमान मंदिर में चार वर्गों में मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता हुई, जिसमें 143 महिलाओं ने भाग लिया। उत्साह और उमंग से भरे माहौल में गीत-संगीत का दौर चला और दीपों की तरह खुशियां बिखरीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रांतीय महामंत्री नंद नंदन गर्ग, प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी, महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, इंजीनियर सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिता भार्गव, नीता गर्ग और डॉ. साधना सिंह ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। बताया गया कि मेले में स्वर्णिम भारत थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही रंग भरो,...