बुलंदशहर, जून 24 -- आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुई लाइनों की मरम्मत करने की मांग के साथ स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में सोमवार को पिपाला बिजली घर पर किसान सभा के तत्वाधान में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर जेई को ज्ञापन सौंपा। आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुई लाइनों की मरम्मत एवं स्मार्ट मीटर लगाए जाने के मामले को लेकर सोमवार को किसान सभा के तत्वावधान में लगभग आधा दर्जन गांव के किसान एकत्रित होकर पिपाला बिजली घर पर पहुंचे। वहां किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर जेई मुकेश कुमार धरनागत किसानों के बीच पहुंचे तो गुस्साए किसानों ने जेई को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस मौके पर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते आंधी तूफान से क्षतिग्...