जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- पिपला के हाईवे इलाके में अवैध्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपला हाईवे के आसपास लंबे समय से अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार सुबह छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही मौके पर अफरातफरी मच गई, हालांकि आबकारी कर्मियों ने इलाके को घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...