पलामू, मई 9 -- हरिहरगंज। पिपरा थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी विमल कुमार ने पिपरा के हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को थाना के काम, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, डायल 112 के बारे में जानकारी दी। साथ ही नशा मुक्ति के लिए विद्यार्थी के साथ बाजार में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को थाना के दैनिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। नशा मुक्ति के खिलाफ रैली भी निकाली गई। पिपरा थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान की भी जानकारी दी गई। विद्यार्थी को अपनी समस्या भी पुलिस से साझा करने के लिए प्रेरित किया गया। थाना प्रभारी ने पुलिस पब्लिक के बीच रिलेशन की भी चर्चा की। एसआई नकुल शर्मा भी मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...