पलामू, जून 25 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के पिपरा थाना के मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में प्रखंड के क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया। मौके पर शिक्षक संतोष राय, सीधी सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...