गोड्डा, फरवरी 23 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड के पिपरा हटिया मैदान पर कुड़मी महाजूटान जुड़आही झूमर मेला का आयोजन आज रविवार को किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मलेश्वर महतो ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी झूमर मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस झूमर मेला में कुड़माली गायिका रेवती महतो का आगमन हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...