पलामू, अक्टूबर 9 -- हरिहरगंज। पलामू जिले पिपरा थाना के पुलिस ने मंगलवार की रात में दमवा मोड़ के पास एक हाइवा वाहन को अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। वाहन में गिट्टी लदा था, लेकिन चालक के पास कोई वैध चालान नहीं मिला। थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है और बुधवार को चालान की प्रक्रिया हेतु खनन पदाधिकारी को भेजा गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...