औरंगाबाद, मई 11 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में अष्टभुजी माता मंदिर के प्रांगण में 12 मई को अष्टभुजी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रविवार को महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। तैयारी से संबंधित प्रतिवेदन सचिव राजा दिलीप सिंह ने पेश किया। सोमवार को सुबह में अष्टभुजी माता की विशेष पूजा की जाएगी। विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों ने आने की सहमति दी है। सक्रिय सदस्यों के सम्मान समारोह के बाद विशिष्ट कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन होगा। अष्टभुजी माता की महिमा एवं गरिमा को देश दुनिया में प्रचारित करने को लेकर स...