सीतामढ़ी, मई 29 -- पिपराही। प्रखंड के सभी पंचायतों में 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि तीन दिनों में 1350 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। 458 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड: डुमरी कटसरी। आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए शुरू तीन दिवसीय विशेष अभियान का समापन बुधवार को हुआ। बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने महम्मदपुर कटसरी एवं रोहुआ पंचायत स्थित विभिन्न केन्द्रो का भ्रमण कर कार्यं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक 458 लोगो का कार्ड बन गया था।कई केन्द्रो पर कार्ड निर्माण के लिए लोग शाम तक पहुंच रहे थे। मालुम हो राशन कार्ड धारक एवं 70 वर्ष की आयु पुरी कर चुके बुजुर्गो को सलाना पांच लाख रुपए तक का मेडिकल रिस्क कवर करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...