सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने नशे की हालत में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कमरौली गांव के राजा बाबू उर्फ ऋषिराज तथा मीनापुर बलहा गांव के रामबाबु कुमार के रूप में की गई।थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि मध निषेध अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलायी जा रही है।अभियान के तहत शराब का सेवन तथा क्रय विक्रय करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...