बगहा, जून 1 -- पिपरासी, एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा पंचायत के रहमानपुर गांव स्थित विद्यालय के समीप उमही नाले में अज्ञात जंगली जानवर ने एक सियार को अपना शिकार बना लिया है। हालांकि ग्रामीणों ने बाघ या तेंदुआ द्वारा शिकार करने की चर्चा है। गांव के इतने समीप सियार के शिकार होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं रविवार को दोपहर करीब एक बजे उत्क्रमित उच्च विद्यालय भगडवा के एचएम जितेंद्र शर्मा नाले के समीप ही खेत की जोताई कर रहे थे। उनके खेत से तेंदुआ भागते हुए देखा गया। यह देखा एचएम भागते हुए गांव में आए और लोगों से यह बात बताए। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने टाइगर ट्रैकर को दिया। ग्रामीण उदयचंद्र यादव, बनारसी चौधरी, सुनील पटेल, महेंद्र पटेल आदि ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जंगली जानवरों की चहलकदमी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ...