लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिपराघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास 61 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और वीआईपी स्पर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का प्रस्ताव एलडीए ने शासन को भेजा था। शासन ने इस पर प्रारंभिक सहमति देते हुए एलडीए से कुछ स्पष्टीकरण और अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। एयरपोर्ट तर्ज पर बनेगा वीआईपी स्पर इस परियोजना में खास बात यह है कि एयरपोर्ट की तरह वीआईपी लोगों के आवागमन के लिए अलग से स्पर बनाया जाएगा। इसके बनने से कालिदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, गौतमपल्ली और आसपास के अन्य वीआईपी इलाकों से सीधे ओवरब्रिज के जरिए आवाजाही की जा सकेगी। 2025 की दरों पर बनेगा आगणन शासन ने परियोजना की लागत को लेकर एलडीए से स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है। निर्देश दिए गए हैं कि ओवरब्रिज...