लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरहिया में एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी 50 वर्षीय जमुना प्रसाद गुरुवार की शाम अपने मुर्गी फार्म पर गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह जमुना प्रसाद का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जबकि कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी गिरी हुई थी। परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। उनका कहना है कि सड़क काफी टूटी हुई है, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई होगी। आशंका जताई जा रही है कि गिरने के बाद जमुना प्रसाद उठ नहीं पाए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही...