कौशाम्बी, अगस्त 5 -- चायल तहसील इलाके में भारी बारिश ने हालात बदतर कर दिए हैं। कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। कई परिवार बेघर हो चुके हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है। वहीं समाजसेवी भी पीछे नहीं हट रहे हैं। मंगलवार को तिल्हापुर मोड़ स्थित अरमान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. निसार अहमद बाढ़ प्रभावित गांव पिपरहटा पहुंचे। वहां उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया और नि:शुल्क इलाज का आश्वासन दिया। डा. निसार अहमद ने कहा कि इस कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़ा होना ही सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानवता है।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...