रांची, मई 31 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के समीप बुंडू पंचायत अंतर्गत बटुका खपिया गांव में इस वर्ष मंडा पूजा सह मेला का आयोजन भव्य रूप में 13 जून को किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंडा टांड़ में बटुका खपिया के दोनों मौजा के ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें पूजा, मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 जून को लोटन सेवा फुलकुंदी में सम्पन्न होगा, जिसमें भोक्ता एवं शोकताइन श्रद्धा के साथ लहलहाते अंगारों पर आस्था का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 6 जून को सुबह झूलन सेवा के साथ मंडा पूजा सम्पन्न की जाएगी। जबकि 13 जून को मंडा पूजा एवं मेले का मुख्य आयोजन होगा। रात्रि में होगा छऊ नृत्य का आयोजन: 13 जून की रात को सांस्कृतिक संध्या में बंगाल और झारखंड के सुप्रसिद्ध छऊ नृत्य दलों द्व...