पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- बेरीनाग राज्य स्तरीय ओपन पुरुष व महिला खो-खो प्रतियोगिता के लिए बुधवार को ट्रायल लिया गया। ट्रायल में करीब सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।चकलुवा हल्द्वानी में 21 और 22 सितंबर को राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता आयोजित होनी है। जिसमें पिथौरागढ़ जिले की टीम भी प्रतिभाग करेगी। टीम चयन के लिए बुधवार को पिथौरागढ़ जिला खो खो एसोसिएशन ने पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज राइआगर में ट्रायल आयोजित किया। ट्रायल में जिले भर से करीब सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक और बालिका वर्ग की टीमों के लिए दो चरणों में ट्रायल लिए गए। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के खेल स्किल, फिटनेस को परखा गया। चयनकर्ता ललिता प्रसाद पंत, चंद्रशेखर खाती, चंदन महरा, राजकुमार शाह रहे। एसोसिएशन के सचिव गंभीर बोरा और भूपाल राम ने रेफरी की भूमिका निभाई। सचिव गंभीर बोरा ...