चम्पावत, सितम्बर 20 -- चम्पावत। पंचम वाहिनी एसएसबी में अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में पंचम वाहिनी चम्पावत, 55 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ और 11 वी वाहिनी डीडीहाट की टीम ने हिस्सा लिया। शनिवार को एसएसबी परिसर में तीन दिनी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान 55 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ ने 11 वी वाहिनी डीडीहाट को नौ गोल से हराया। इसके अलावा पांचवी वाहिनी चम्पावत को 3-2 से हराया। यहां उप कमांडेंट करन चौहान समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सीमांत भाकुंडा गांव नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उप कमांडेंट डॉ.वेदांतम मधुमिता ने 34 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...