चम्पावत, अक्टूबर 2 -- लोहाघाट, संवाददाता। रेगड़ू के दशहरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। पिथौरागढ़ के चंचल रावत एंड पार्टी के कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम पेश किए। बुधवार रात पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और विशिष्ट अतिथि शंकर पांडेय ने शुभारंभ किया। किया। चंचल रावत के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने ओ नंदा सुनंदा तू दैंण है जाऐ, माता गौरी नंदा तू दैंण है जाऐ.. वंदना से कार्यक्रमों की शुरूआत की। कलाकारों ने हिमूली हौलदार की चेलि..., झुमका वाली बाना.. सहित नेपाली, गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी। गुरुवार को शिव मंदिर में गांव के लोगों ने सामूहिक पूजा अर्चना की। अपरान्ह में खकोड़ा, छंदा और चाक से देवडांगरों के जत्थे आए। सुरेश मेहता और गोपाल सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दरबान सिंह, राजेंद्र लडवाल...