हरिद्वार, जुलाई 4 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को रंगारंग समापन समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ और कानपुर देहात की टीमों ने बाजी मारी। लखनऊ संभाग के अंतर्गत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के नवोदय विद्यालयों से आए 233 खिलाड़ियों (169 छात्र और 64 छात्राएं) ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर-17 छात्र वर्ग, अंडर-15 छात्र वर्ग और अंडर-17 छात्रा वर्ग में मुकाबले खेले गए। छात्र अंडर-17 वर्ग का खिताबी मुकाबला पिथौरागढ़ और रायबरेली के बीच खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। छात्र अंडर-15 वर्ग के फाइनल में कानपुर देहात ने हरिद्वार को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। छात्रा अंडर-17 वर्ग में पिथौरागढ़ ने फाइनल में पौड़ी को हराकर...