गाजीपुर, सितम्बर 21 -- सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित गायत्री चेतना केंद्र पर रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में सामूहिक तर्पण का आयोजन किया गया। नगरवासियों ने नि:शुल्क रूप से अपने पितरों का तर्पण किया। सामाजिक बंदिशों को तोड़ते हुए कई घरों की मुखिया महिलाओं ने भी तर्पण कर मिसाल पेश की। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश पांडेय व सुवीनचंद मोदनवाल ने किया। उन्होंने बताया कि तर्पण से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त होती है। उन्होंने गया व बद्रीनाथ धाम में तर्पण की महत्ता भी बताई। गायत्री परिवार की इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी तर्पण का अवसर मिला। इस मौके पर अनिल बरनवाल, अविनाश पांडेय, आशुतोष बरनवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...