मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- पितृ पक्ष सोमवार से आरंभ हो गया। आज पहला कनागत रहा। लोगों ने दरवाजों पर पुष्प-पत्ती आदि डालकर पितरों का आह्वान किया। पंडितों को बुलाया और उन्हें जिमाया। दान-दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। कुछ लोगों ने पितरों का तर्पण भी कराया। रात में चंद्र ग्रहण होने के कारण सुबह से घरों की सफाई की गई, जिनके पितरों का आज कनागत था उन्होंने पितरों का आह्वान किया। पितरों के स्वरुचि भोजन बनाकर ब्राह्मणों को जिमाया और कौए का ग्रास निकाला। आशीर्वाद लेकर विदाई दी। कुछ लोगों ने तर्पण भी कराया। इन्होंने गंगा पर जाकर पितरों का तर्पण कराकर विदाई दी तथा गंगा में स्नान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...