साहिबगंज, सितम्बर 7 -- कोटालपोखर। अपने पितृ को तृप्ति के तर्पन के लिए लोगों ने तैयारी पुरी कर ली है । सोमवार से क्षेत्र के विभिन्न नदी-तालाब में पहुंच कर अपने पितरों को याद कर तर्पन करेंगे । मान्यता है कि पितृपक्ष में अपने पितरों तर्पण करने पर पितृ सन्तुष्ट होते हैं । पितृ प्रसन्न होने पर धन, वैभव ,यश तथा परिवार को शान्ति प्रदान करते हैं । अपने पितरों का पिंड दान करने के लिए‌ रविवार को कोटालपोखर, मयूरकोला, पथरिया, भदयटांड समेत अन्य गांव के लोग कोटालपोखर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर तीर्थ स्थल गया के रवाना हुये । गया पहुंच कर फाल्गुणी नदी में पितरों का तर्पण कर पिंड दान कर अपने अपने पितरों को गया में स्थापित करेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...