हरिद्वार, सितम्बर 20 -- सर्वपितृ अमावस्या पर आज धर्मनगरी में ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। रविवार को धर्मनगरी में भीड़ बढ़ने की संभावनाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ट्रैफिक प्लान लागू किया गया। प्लान के तहत रविवार को सुबह छह बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं तुलसी चौक से देवपुरा चौक के बीच सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर रविवार को ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और बस गड्ढा पार्किंग और बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क होंगे। दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों (कार, जीप) को गड्ढा पार्किंग और रोड़ीबेलवाला मैदान में...