मधुबनी, सितम्बर 7 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। पिपराघाट स्थित कमला, बलान और सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर पितृपक्ष के अवसर पर रविवार की सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज से आए लोग अपने दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पूजन-अर्चन कर रहे हैं। संगम तट के पूर्वी और पश्चिमी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई।पंडितों के मंत्रोच्चार और विधि-विधान के बीच लोगों ने तर्पण कर पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। आस्था और श्रद्धा का यह अद्भुत संगम क्षेत्र में धार्मिक माहौल और पावन बना गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पितृपक्ष के अवसर पर संगम स्थल पर हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं और इसे आस्था का पर्व मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...