कन्नौज, सितम्बर 20 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के सत्तार पट्टी गांव में अनाज भूंजने वाले भार को लगाने के लिए दबंगों ने पिता एवं उसकी पुत्री को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सत्तार पट्टी गांव निवासी हरीकिशन पुत्र रामचन्द्र एवं उसकी पुत्री रोशनी (20) गांव में भड़भूझा का काम करके जीवन यापन करते रहे थे। भार को लगाने के लिए उनके परिवार के लोगों में कहासुनी हो गई। जिससे दबंगों ने उनको भार लगाने को मना कर दिया। जिसपर हरीकिशन की नोकझोक होने लगी। देखते-देखते गांव के रोहित, श्यामू आदि ने पिता एवं पुत्री को लाठी-डण्डों व ईंटो से पीट-पीट कर घायल कर दिया। जिससे उनके शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आ गईं। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्...