विकासनगर, अक्टूबर 6 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। लैपटॉप को लेकर पिता के साथ कहासुनी के बाद स्कूल गया छात्र वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चंदन सिंह गुरानी निवासी टीचर कॉलोनी सहसपुर शिकायत की है। बताया कि शनिवार को उसकी अपने पुत्र गौरव से लैपटॉप को लेकर कहासुनी हुई थी। गौरव ने उसे बताया था कि उसने लैपटॉप किसी सुहेब नाम के युवक को दिया है। इसे लेकर उनकी पुत्र के साथ कहासुनी हुई थी। बताया कि इसके बाद वह स्कूल गया। स्कूल से घर नहीं लौटा। बताया कि उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...