बदायूं, दिसम्बर 11 -- उसहैत। गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र का है। रिजोला वार्ड नंबर पांच के दीपक गुप्ता ने बताया कि उनके पिता नौ दिसंबर को घर पर अकेले थे और उन्हें ऊंचा सुनाई देता है। इसी दौरान धर्मवीर पुत्र शिशुपाल निवासी न्यू आदर्श नगर कॉलोनी मंडी समिति के पास अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी से आया और गाली-गलौज कर हाथापाई की। आरोप है कि आरोपियों ने घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि म्याऊं में उनकी आढ़त है, उसके सामने से गुजरने पर रोककर मारेंगे। इसके बाद दीपक ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...