भागलपुर, फरवरी 24 -- बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी बिलारी ग्राम पंचायत स्थित मॉल तेघड़ा में हुई मारपीट के दौरान पिता सहित दो वर्षीय बच्ची को घायल कर दिया गया। थाना से पिता-पुत्री को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां दिव्यांग राम रतन और उसकी पुत्री शानवी कुमारी (02) का इलाज किया गया। चिकित्सक ने घायल राम रतन को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि मेरा सौतेला भाई संपत्ति के लिए मारपीट करते रहता है। घायल की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...