सुल्तानपुर, अप्रैल 30 -- दोस्तपुर, संवाददाता थाना क्षेत्र के धनऊपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। गांव के ही रहने वाले शरद शुक्ल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 25 तारीख को उनके घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में रजनीश शुक्ल आए थे। शिकायत के अनुसार, गांव के ही आदर्श, आकाश और अनिल शुक्ल ने रजनीश शुक्ल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई करने लगे। शरद शुक्ल ने बताया कि जब वह अपने पिता त्रिवेणी के साथ बीच-बचाव करने आए, तो उक्त तीनों पिता-पुत्रों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की। दोस्तपुर पुलिस ने शरद शुक्ल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...