नई दिल्ली, फरवरी 21 -- राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने हाल ही में दूसरी शादी की है। प्रतीक ने हालांकि अपने पिता और सौतेले भाई-बहनों को नहीं बुलाया जिससे परिवार वाले थोड़े नाराश भी हुए। आर्य बब्बर ने तो कई इंटरव्यूज में अपनी नाराजगी जताई है। आर्या पहले एक्टर थे और अब स्टैंड अब कॉमिक भी बन गए हैं। अब हाल ही में आर्य ने हाल ही में पिता राज के स्मिता पाटिल के साथ रिलेशनशिप पर बात की। दरअसल, राज बब्बर का जब स्मिता पाटिल के साथ रिलेशनशिप था तब वह पहले से नादिरा के साथ शादीशुदा थे। राज ने फिर स्मिता से शादी की और दोनों का बेटा प्रतीक है। हालांकि जब प्रतीक का जन्म हुआ तब स्मिता की मौत हो गई थी। इसके बाद राज वापस नादिरा के साथ हो गए।मीडिया करती थी पिता के अफेयर पर सवाल आर्य ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं 6-7 साल का था मैं हाइड एंड सीक बहुत खेलता था। ...