मथुरा, दिसम्बर 30 -- थाना पुलिस को भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष ने पिता और फिर भाई की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अपनी हत्या कर डर सताने के चलते मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पहलवान के पिता व उसके बाद भाई की हत्या हो गयी थी। आरोप है कि अब उसे अपनी हत्या का डर सताने लगा है। इससे परेशान मुकेश पहलवान ने सोमवार को थाने पहुंच कर पुलिस को अवगत कराया। इस दौरान उसने अपने साथियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मांट को सौंप दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिन लोगों ने पूर्व में उसके पिता व भाई कि हत्या कि थी, अब वही लोग उसकी (मुकेश ) की भी हत्या करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...