नई दिल्ली, जुलाई 1 -- श्रीदेवी और बोनी कपूर की जोड़ी काफी हिंदी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी में से एक थी। बोनी को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ था तब वह मैरिड थे और उनकी पत्नी थीं मोना। मोना से फिर तलाक लेने के बाद 1996 में बोनी और श्रीदेवी ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। मोना की शादी से बोनी के 2 बच्चे हैं अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर। अंशुला वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ पर बात कम करती हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने उस वक्त के बारे में बात की जब उनके पिता ने श्रीदेवी से शादी की थी। अब नयनदीप रक्षित के इंटरव्यू में बताया कि कैसे जब बोनी कपूर और उनकी मां मोना अलग हुए, तब देश में तलाक लेना बिल्कुल भी कॉमन नहीं था। वहीं इस शादी के बाद उनकी लाइफ कैसे बदल गई थी।लोग हमारे परिवार से जुड़ना नहीं चाहते थे अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अंशुला ने कहा...