आगरा, सितम्बर 11 -- बीते दिनों जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में हुई जिला तैराकी प्रतियोगिता में पिता-बेटे की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते हैं। पिता अनूप बंसल ने मास्टर्स वर्ग में ग्रुप-6 में एक रजत पदक और दो कांस्य पदक और बेटे उदय बंसल ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीता है। सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र उदय उभरते हुए तैराक हैं। पिता अनूप बंसल ने बताया कि वह कई सालों से तैराकी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीत रहे हैं। जिला तैराकी प्रतियोगिता में उदय ने पदक जीतने के बाद तैराकी में नेशनल लेवल तक पहुंचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...