दरभंगा, अक्टूबर 13 -- मनीगाछी। थाना क्षेत्र की चनौर पंचायत के इनराथर गांव निवासी कमलेश कुमार यादव एवं मिथलेश कुमार यादव उर्फ मनीष को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कमलेश यादव एवं मिथिलेश यादव पिता-पुत्र हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इनके विरुद्ध वारंट निर्गत था। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के महथौड़ गांव निवासी मो. इलियास, मो. नौकर, एहसान एवं इलियास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी छह आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। मारपीट मामले में दर्ज कराया केस कमतौल। बिरने गांव निवासी राम बुझावन महतो ने अपने ही गांव के दीपक कुमार महतो व सत्यनारायण महतो सहित चार पर मारपीट की प्राथमिकी कमतौल थाने में दर्ज कर...