जामताड़ा, जून 5 -- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि रहने पर डीसी ने जताई नाराजगी - प्रत्येक इंडिकेटर में अपेक्षित सुधार लाने का दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि रहने पर डीसी ने नाराजगी जताते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया है। विभाग अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों एवं संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केदो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि उपलब्धि काफी निराशाजनक है, इसमें सुधार लाइए अन्यथा कार...