देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बसमत्ता निवासी 22 वर्षीय पवन यादव, पिता- हीरा लाल यादव ने थाना में दो के खिलाफ रंगदारी व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि दिनांक 13 अगस्त 2025 को समय करीब 6:30 संध्या में शिकायतकर्ता घर से काम के लिए सत्संग की ओर जा रहा था। उसी दौरान आरोपी पीयुष मंडल व उसके पिता ने पकड़कर डढ़वा नदी देवान बाबा घाट के पास ले गए। रंगदारी के रुप में रुपए की मांग करने लगा। विरोध करने पर आरोपी पीयुष मंडल ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। साथ ही अन्य तीन व्यक्तियों ने पकड़ रखा था। जैसे ही चाकू से वार किया बचने का प्रयास करने पर हाथ कट गया। उसके बाद भी दोबारा दाहिने हाथ में वार कर दो अंगुली काट दी। घटना के क्रम में हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुटने लगे, जिसे दे...