बलिया, मई 3 -- बैरिया। बछड़ा को ट्रैक्टर से धक्का लगने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया। आरोपियों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस चार पर नामजद केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय कस्बा के पश्चिम टोला निवासी आदित्य तिवारी ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को शुभनथहीं निवासी शत्रुध्न मिश्र के यहां से गाय व बछड़ा खरीदकर घर जा रहा था। शुभनथहीं गांव के बाहर एक ट्रैक्टर से बछड़ा को धक्का लग गया। इसका विरोध करने पर दीपेश यादव, अभिषेक यादव, दीपू यादव व अश्वनी यादव के साथ ही कुछ अज्ञात ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने मेरे पिता विजय तिवारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल...