नोएडा, नवम्बर 4 -- रबूपुरा। मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी रूपेश के बुजुर्ग पिता धर्मपाल सुबह टहलने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रमेश, उसके बेटे सागर, सुरेंद्र और कलुआ ने बुजुर्ग पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में सिर और पैर में चोट लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब रूपेश उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...