नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 केटीजी होटल के पास चार युवकों ने बुधवार को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले युवक और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित शिव सिंह कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को बाइक से जा रहे थे। नोएडा सेक्टर-62 केटीजी होटल के पास अमन, हसन और उसके दो दोस्त मिले। आरोप है कि चारों पास आकर अभद्रता कर विवाद करने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो सभी ने मिल कर शिव सिंह को पीटा। शिव के पिता के पहुंचने पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। दोनों ने अपना मेडिकल कराया और पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।...